तहसील में क्रमोन्नत करने के साथ-साथ सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय की स्थापना की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उप तहसील मुख्यालय लखनपुर में उप तहसील कार्यालय को तहसील में क्रमोन्नत करने एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय की स्थापना की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी रहा। समाजसेवी एवं एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार से जल्द से जल्द इस संबंध में निर्णय लेने की अपील की।
ग्रामीण महेश लखनपुर ने बताया कि वर्तमान में लखनपुर उप तहसील के अंतर्गत 44 राजस्व गांव आते हैं, जिससे किसानों और आमजन को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए तहसील मुख्यालय तक जाना पड़ता है। यदि लखनपुर को तहसील का दर्जा मिल जाता है, तो सभी राजस्व कार्य यहीं संपन्न हो सकेंगे, जिससे किसानों और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही, न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय की स्थापना से स्थानीय लोगों को कानूनी सहायता भी सहज रूप से उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें दूर-दराज के कोर्ट में जाने की परेशानी से बचा जा सकेगा। ग्रामीणों का कहना है कि, जब तक लखनपुर को तहसील का दर्जा नहीं मिलता और न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय की स्थापना को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।






