बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित
भरतपुर, 6 सितम्बरl जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शुक्रवार को बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनाना अस्पताल, भरतपुर में किया गया। उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में महिला एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिशु लिंगानुपात व बालिकाओं की पढ़ाई के बारे में जानकारी दी गई साथ ही कार्यक्रम में अस्पताल में बेटी को जन्म देने वाली प्रसूताओं को बेटी के जन्म होने पर प्रोत्साहन स्वरूप बेबी किट (बेबी केयर प्रोडक्ट) एवं बधाई संदेश प्रदान किये गए एवं नवजात बालिका तथा उनके परिजनों के साथ केक कटिंग का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में श्वेता यादवअति० जिला कलक्टर भरतपुर शहर, डॉ. गौरव कपूर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. योगेन्द्र मीना प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जनाना अस्पताल, महेन्द्र सिंह शर्मा नर्सिंग अधीक्षक एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।