दो परिवारों के आपसी विवाद में 10 साल के बच्चे को लगी गोली: घर मे घुसकर तीन राउंड फायर
धौलपुर,राजस्थान
धौलपुर जिले के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में एक 10 साल के बच्चे को गोली लग गई। हादसे के बाद उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से उसे जयपुर के SMS हॉस्पिटल में रैफर कर दिया । घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से आरोपी पक्ष फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में ही रहने वाले देवेंद्र और बिजेंद्र के बीच विवाद था। पूर्व में निजामपुर गांव के रहने वाले किसी युवक की गए जंगल में आ गई थी। जिसे देवेंद्र अपने साथ लेकर आ गया। इसके बाद गाय को ढूंढते-ढूंढते निजामपुर गांव के लोग आ गए और अपनी गाय को साथ ले गए। गाय के चले जाने पर देवेंद्र ने पड़ोसी देवीराम पुत्र हरविलास और बिजेंद्र पर निजामपुर गांव के लोगों से चुगली करने का आरोप लगाया। इसी के बाद से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। इधर, शुक्रवार को इन दोनों के बीच आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद बिजेंद्र पक्ष के लोग देवेंद्र के घर में गए और तीन राउंड फायर कर दिए।
इस पर एक गोली कमरे में सो रहे देवेंद्र के 10 साल के बेटे धर्मवीर को पेट में जा लगी। बच्चे की हालत बिगड़ता देख परिजन उसे धौलपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है।