वृत व सभी उपपंजीयक कार्यालयो में महाशिवरात्रि पर्व पर रहेगा अवकाश

भरतपुर, (25 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) आमजन की सुविधा को देखते हुये माह फरवरी एवं मार्च माह में राजकीय अवकाश में भी अन्य कार्यदिवसों की भांति वृत कार्यालय व सभी उपपंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।
उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुुद्रांक मुनिदेव यादव ने संशोधित आदेश जारी अवगत कराया है कि आमजन की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए माह फरवरी एवं माह मार्च 2025 में 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को धूलण्डी के अवकाश को छोड़कर शनिवार एवं रविवार की भांति पूर्व में जारी 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवकाश दिवस में संशोधन करते हुये सभी वृत कार्यालय भरतपुर एवं वृत्ताधीन सभी पूर्णकालीन एवं पदेन उपपंजीयक कार्यालयों में 26 फरवरी महाशिरात्रि का अवकाश रहेगा।






