नदबई में युवा मित्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने पुनः बहाली की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नदबई में युवा मित्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने पुनः बहाली की मांग को लेकर एसडीएम गंगाधर मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। युवा मित्र योगेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में युवा मित्रों की नियुक्ति की थी। जिसे भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया। इसके बाद युवा मित्र संघर्ष समिति ने जयपुर में शहीद स्मारक पर 72 दिन तक धरना दिया था। इसके बाद 16 मार्च 2024 को सरकार ने एक प्रतिनिधिमंडल को वार्तालाप के लिए बुलाया था। जिसमें सीएम के मुख्य सचिव सिद्धार्थ सिहाग, जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, आयोजना विभाग के मुख्य सचिव नवीन जैन सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि आचार संहिता के समाप्त होने के बाद नियुक्ति दी जाएगी। ज्ञापन में बताया गया कि अब आचार संहिता की समाप्ति हो चुकी है। ऐसे में पुनः बहाल कर जल्द से जल्द राहत दी जाए। इस मौके युवा मित्र असलम चिड्डा, विकास शर्मा, सुहान शर्मा, पुरु अवस्थी और लखन सिंह आदि मौजूद थे।
- कौश्लेंद्र दत्तात्रेय