बूढ बालाजी धाम आश्रम पर संगीतमय श्री राम कथा के छठें दिन राम जानकी विवाह की सजाई जीवंत झांकी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित बूढ बालाजी धाम आश्रम पर चल रही संगीतमय श्री राम कथा के छठवें दिन कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों ने सीता स्वयंवर की कथा विस्तृत प्रसंग में सुनाई l राम जानकी विवाह की जीवंत झांकी पर पंडाल में बैठे श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए और महिलाओं ने खूब झूम कर विवाह के गीतों पर आनंद लिया l मंदिर श्री हनुमान विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष गोकुलचंद प्रजापति, प्रहलाद धूण, कैप्टन महेश कुमार, सुरेश कुमार टेलर, चौथु राम जांगिड़ ने मुख्य यजमान की पूजा करवाई l कथा के दौरान श्री सोहनलाल वर्मा के भजनों पर महिलाओं ने खूब जमकर नृत्य किया l कथा के छठवें दिन डॉक्टर रामकुमार सिराधना राजा जनक की भूमिका में नजर आए एवं कन्यादान किया l नागरमल शर्मा काकरिया वालों ने कथा के छठवें दिन प्रसाद का कार्यक्रम रखा जिसमें दाल, बाटी चूरमा का कथा में आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया l इस दौरान सूबेदार सरदार सिंह ,मालाराम जाखड़, देशराज बोराण, कन्हैयालाल बुडानिया, राकेश मनकस, हवलदार सरदारा राम, बनवारी, मातादीन, सांवरमल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l






