यश हॉस्पिटल के तत्वाधान में लुहारवास में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
खंडेला विधानसभा क्षेत्र के कोटडी के नजदीक लुहारवास में उदयपुरवाटी यश हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l
उदयपुरवाटी यश हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया गया l जिसमें लुहारवास ,भैहरा व तिवाड़ी की ढाणी के 110 लोगों की निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच की गई l उदयपुरवाटी यश हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता चौधरी की टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दी l शिविर का आयोजन लुहारवास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित हुआ l डॉक्टर बबीता चौधरी के नेतृत्व में डॉ नरेंद्र, नर्सिंग मोहनलाल सैनी, अनिता सैनी, अंकित समोता आदि मौजूद रहे l इस मौके पर विनोद गुर्जर ,राजीव शर्मा, धर्मपाल , कैलाश जांगिड़, सुरेंद्र पारीक, राकेश वर्मा, गिरधारी कुमावत, बिजू कुमावत, राजेंद्र गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे l






