जागृति आँगन एक्सपोजर विजिट सम्पन्न:प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

गुरला (बद्रीलाल माली) :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया, रायपुर में जिले भर के पांच ब्लॉक, रायपुर, सहाडा, जहाजपुर, कोटडी व बिजोलिया ब्लॉक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजिट के अन्तिम चरण में शुक्रवार को बिजोलिया ब्लॉक के प्रतिभागियों ने भाग लिया व विद्यालय की विजिट की। विजिट के दौरान प्रतिभागियों ने विद्यालय में संचालित नवचारिक गतिविधियों का अवलोकन किया। शैक्षिक वार्ताकार के रूप में शंकर सिहं रांकावत सेवानिवृत प्रधानाचार्य, दिनेश चन्द व्यास भामाशाह प्रेरक व राज्य स्तर पर सम्मानित व पुखराज सोनी सोनी फिल्मस भीलवाड़ा ने प्रतिभागियों को विभिन्न स्किल्स में रोजगार के अवसरों व सफलता के मूल मंत्रो से रूबरू करवाया। एक्सपोजर टीम के साथ CBEO कार्यालय के प्रतिनिधि एवं टीम प्रभारी राकेश कुमार डांगी महावीर मीणा भंवरी तथा राजकुमारी चौधरी भी उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम प्रतिवेदन बिहारी लाल मीणा प्रधानाचार्य ने प्रस्तुत किया तथा सभी प्रतिभागियों, प्रभारियों व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विजिट के दौरान खेल कूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम व मोटीवेशनल मुवी दिखाई गई। आज ही के दिन सेवा निवृत होने वाले नारापण लाल कुमावत वरिष्ठ अध्यापक स्थानीय विद्यालय का सेवानिवृति कार्यक्रम भी रखा गया था ।






