जोधाणा जागरूक मंच संस्था की महिला विंग ने नफीसा नूरी का किया सम्मान

तखतगढ़ / जोधपुर ( बरकत खां)
हाल ही में इस्लामिया रोशन नूरी मदरसे में तालीम हासिल कर रही नफीसा नूरी ने कारी का कोर्स पूरा किया इस मौके पर जोधाणा जागरूक मंच संस्था की महिला विंग द्वारा माला पहनाकर व मोमेंटो देकर इस्तकबाल किया गया ।
संस्थापक साजिद खान की अपील
माहे रमजान शुरू हो रहा है मैं आमजन से अपील करता हूं कि माहे रमजान में समाज में बहुत सी फिजूलखर्ची पर पूर्णतया रोक लग जाती है जिसमें विशेष कर नशा भी शामिल है क्योंकि रोजदार किसी तरह के का गुटका, तंबाकू,बिड़ी,सिगरेट आदि जो भी नशा करता है वह नहीं कर पाता है इसलिए इस आदत को बरकरार बनाए रखने के लिए हमें इस रोजो में यही कोशिश करनी है कि माहे रमजान के पूरे रोजे हो उससे पहले यह नशे की लत छूट जाए।
इस मौके पर राबिया बेगम, गुलिस्ता बानो,फिरोज बानो,आयशा बानो,नाज बानो,मोहम्मद इरफान कुरैशी,इंसाफ अली भाईजान, इकबाल नूरी,मोहम्मद सलीम मुन्ना, शाहरुख खान, संस्थापक साजिद खान,आसिफ नूरी,मोहम्मद फिरोज आदि उपस्थित रहे।






