आभा आईडी बनाने एंटी लार्वा सर्वे एवं नैन सुख के तहत चस्मा वितरित करने के सीएमएचओ ने दिये निर्देश
जहाजपुर (19 जुलाई /आज़ाद नेब) सीएमएचओ डॉ विष्णु दयाल मीणा ने आज जहाजपुर ब्लॉक के चिकित्सा कर्मियों की बैठक ली जिसमें आभा आईडी बनाने एंटी लार्वा सर्वे करने एवं नैन सुख के तहत चस्मा वितरित करने के सहित अन्य निर्देश दिए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक जाट ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों की बैठक सीएमएचओ डॉ विष्णु दयाल मीणा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा ने ली। बैठक में सीएमएचओ मीणा ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, 12 सप्ताह रजिस्ट्रेशन, 4 एएनसी चेक अप, एच आई वी जांच, सिफलिस जांच, एचसीएस एजी जांच, टीबी जांच, आभा आईडी करक्शन, आयुष्मान कार्ड वितरण प्रगति, मौसमी बीमारियों के अंतर्गत एंटी लार्वा सर्वे करने, नैन सुख कार्यक्रम के तहत् चिन्हित लोगों को दो दिनों में चस्मा वितरित करने, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में प्रतिदिन समय पर दवा पर्ची की Entry प्रातः 8 बजे तक करना और निःशुल्क जांच योजना में सभी जांचे करने, 5 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की आभा आईडी के लिए आशा सहयोगिनी, सीएसओ, एएनएम को प्रतिदिन 100 आईडी बनाने के निर्देश दिए। ब्लॉक मीटिंग में चिकित्सा प्रभारी डॉ नईम अख्तर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रामजस मीणा, ब्लॉक के एलएचवी, एसएचएस, सीएचओ, एएनएम, एवं एमपीडब्ल्यू खेमराज, कैलाश अमरचंद, एसएलटी रामप्रसाद, बीएनओ महावीर जाट, मौजूद थे।