बड़ौदामेव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन:3 को निकलेगी कलश यात्रा

बड़ौदामेव, अलवर (रामबाबू शर्मा)
बड़ौदामेव कस्बा अन्तर्गत बांके बिहारी मंदिर पर 3 मार्च से 10 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 3 मार्च को कलश यात्रा प्रात: 10:15 पर निकली जाएगी जो कि कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। ओर पूर्ण आहुति 10 मार्च को प्रात:9:15 पर होगी।
आलोक गोस्वामी व बबलेश गोस्वामी ने बताया कि समस्त नगरपालिका बड़ौदामेव के जनसहयोग से बांके बिहारी मन्दिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सोमवार से किया जाएगा। आचार्य संदीप गोस्वामी कथा का वाचन करेंगे। कथा का वाचन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक होगा। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए बांके बिहारी मंदिर पर पहुंचेगी। कथा के दौरान झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी।






