नौगांवा संत श्री लाल दास उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

नौगांवा ,अलवर (छगन चेतीवाल)
संत श्री लाल दास उच्च माध्यमिक विद्यालय रसगण में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12वीं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमरान खान एप गुरु ग्लोबल टीचर प्राइस टॉप 10 फाइनलिस्ट 2025 रहे विशिष्ट अतिथि अजीत सिंह बड़सरा एस एच ओ नौगांव हितेश भारद्वाज पत्रकार ऋतुराज चौहान पूर्व जिला पार्षद मनीष वर्मा पी ई ई ओ चिड़ावा बीरबल पूर्व सरपंच रसगण अमरजीत सिंह प्रधान राजपूत समाज बलदेव राज अरोड़ा मूलचंद सैनी समाजसेवी दरबार सिंह पंचायत समिति सदस्य सुनील गढ़ाई रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन की तरफ से माल्यार्पण कर,साफा पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अथितियों के द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान , अनुशासित एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।। इस दौरान प्रधानाचार्य ओमचंद चौहान व्यवस्थापक योगेंद्र कुमार व विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।






