शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में आग,जालोर सांसद पहुंचे सूरत,दिलाया भरोसा

Mar 1, 2025 - 19:34
 0
शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में आग,जालोर सांसद पहुंचे सूरत,दिलाया भरोसा

सूरत/सिरोही (रमेश सुथार)
सिरोही जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी जहां जिले के विकास को लेकर हर सम्भव प्रयास करते नजर आ रहे है वही जिले से दूर बैठे प्रवासी भाइयों को आ रही समस्याओं को  लेकर भी पूरी तरह से ततपरता से कार्य करते नजर आ रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण है सूरत शहर के  शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग के दौरान उनकी रात को 11 बजे उपस्थिति दर्ज करवाकर व्यापारियों को हर सम्भव समाधान का भरोसा दिलाना ।
गुजरात के सूरत मे  शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग के दौरान  प्रवासी भाइयों को जमकर नुकसान हुआ । आगजनी की खबर सुनते ही सांसद चौधरी कल रात्रि सूरत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । 26 फरवरी को सूरत स्थित शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से वहां व्यापार करने वाले राजस्थान के तमाम व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है। यह आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू करने में दो दिन गए और सैकड़ों व्यापारी भाइयों की आजीविका पर इसने  मिल कर संकट पैदा कर दिया  शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भयंकर आग से व्यापारियों का सर्वस्व नुकसान हो गया है।आमजन की सहानुभूति व्यापारियों के साथ है, सभी इस प्रयास में हैं कि किस प्रकार से हमारे भाइयों को सहायता पहुंचाई जाए. ।जायजा लेने के बाद सांसद चौधरी ने समस्त व्यापरियो से मिल उनको सांत्वना दिलाते हुए सरकार से हर प्रकार  सहयोग करने का भरोसा दिलाया । इस भरोसे के बाद व्यापारियों का मन शांत हुआ और सांसद की तारीफ कर प्रवासी भाइयों की चिंता करने वाले पहले सांसद बताया।

सांसद लुंबाराम चौधरी ने गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा- सांसद लुंबाराम चौधरी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र जी पटेल को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि इन व्यापारियों की समुचित मदद की जाए जिससे इनकी आजीविका एवं व्यापार पर आए संकट को दूर किया जा सके।

सांसद चौधरी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटील को मिले दिल्ली में सहायता करने की की मांग - शुक्रवार को सांसद चौधरी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री एवं सूरत नवसारी सांसद सीआर पाटील को दिल्ली में उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर सूरत के शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में हुई घटना को लेकर नियमानुसार सहायता दिलवाने का आग्रह किया।

राजस्थान युवा संघ के पदाधिकारीओ ने सूरत में हुई इस घटना को लेकर व्यापारियों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर निर्मल जैन ने 1000 दुकान 1 साल के लिए फ्री में देने के लिए कहा।
इस अवसर पर सासंद चौधरी ने अन्य भामाशाह से मदद मांगकर व्यापारियों को सहायता प्रदान करने हेतु भी आग्रह किया।
इस अवसर पर मदन चौधरी, राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट के अध्यक्ष सुनील कोठारी, रोहित चौधरी, महेन्द्र पटेल, दिनेश घांची, दिशांक पुनमिया, हरीश माली, दिनेश पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................