राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में निकाली अमृत कलश यात्रा
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर जिला मुख्यालय पर 13 अक्टूबर को राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में भारत सरकार के युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की अनुपालना में अमृत कलश यात्रा निकाली गई।
प्राचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा ने अमृत कलश में एक मुट्ठी मिट्टी डालकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवक और विद्यार्थी अपने घर से एक मुट्ठी मिट्टी या चावल लाकर अपना अमृत कलश में डाल कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भागीरथ मीना ने बताया कि अमृत कलश यात्रा में हर घर से मिट्टी और चावल डालकर इस महापर्व में योगदान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पंच प्राण शपथ भी दिलाई गई जिसमें भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने एवं अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाना को लेकर प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर हरगोविंद खरेरा और प्रोफेसर राजेंद्र मीना ने भी सभी स्वयं सेवकों को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपवन वाटिका में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रो. अंजलि नागर, प्रो. भगवान सहाय, प्रो. अजय तंवर, प्रो. रेणुका, प्रो. ज्योति यादव, प्रो. पूनम गोस्वामी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्राचार्य के निर्देशन मे प्रोफेसर भागीरथ मीना के द्वारा दी गई है।