किशोरपुरा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड परिसर में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्प हार एवं पुष्पांजलि अर्पीत कर की गई।कार्यक्रम में बाबा साहेब की मूर्ति लगाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान मूर्ति लगाने के लिए ग्रामीणों ने सहयोग राशि देने की घोषणा कर दी। वक्ताओं ने अपने संबोधन में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, सरपंच मोहन लाल सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हजारीलाल मीणा गुडा़, पूर्व सरपंच शिम्भूदयाल सैनी,श्रीराम मीणा,मदनलाल मेघवाल,प्रकाश मीणा गुडा़,शक्ति सिंह मीणा,रोहीताश कुमार अध्यापक भोड़की ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विनोद कुमार अध्यापक,रामनिवास सैनी चोढाणी,भागीरथ मल सैनी, राजेश खटाणा किशोरपुरा, अरविंद कुमार व्याख्याता,राकेश कुमार,प्रभू मेघवाल,सुरेन्द्र कुमार,कुलदीप वर्मा,मेगेजाराम मेघवाल,रमेश मेघवाल,हवाई सिंह,लीलाराम खटाणा,नरेश कुमावत, भविष्य किशोर पुरा,ज्वाला सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।






