महात्मा श्री कालिदास जी महाराज का मेला 22 को :श्री दाऊ धाम काला कोटा( टोडा दरीबा ) में होगा मेले का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
श्री दाऊ धाम कालाकोटा टोडा दरीबा में श्री ध्यान दास जी महाराज के आश्रम पर आगामी 22 अप्रैल को महात्मा श्री कालिदास जी महाराज के मेले का आयोजन किया जाएगा मेले का आयोजन परम पूज्य अनंत विभूषित श्रीमद् जगतगुरु बाहुबल द्वाराचार्य पीठाधीश्वर बलदेवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा l मेले की तैयारीयों को लेकर पचलंगी में शनि मंदिर के पास गजानन चौक में मंगलवार को राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया l इस दौरान समाज से मदनलाल भावरिया वरिया ने कहा कि मेलों से ही आपसी भाईचारे की भावना झलकती है l इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी अध्यक्ष लक्ष्मण कुड़ी, झडा बालाजी मंदिर के विकास जांगिड़, राजेंद्र सिंह शेखावत, रामगोपाल पटेल, दीनदयाल चोटिया, लीलाधर सैनी ,देशराज बड़सरा, संदीप कुड़ी आदि मौजूद रहे l






