मानपुर (आबूरोड) हवाई पट्टी के पांच किलोमीटर रेडीयस में नो फ्लाइंग जोन घोषित

सिरोही (रमेश सुथार) गृहमंत्री, भारत सरकार के आबूरोड की प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यव्स्था के मध्यनजर 17 अप्रेल से यात्रा समाप्ति तक मानपुर (आबूरोड) हवाई पट्टी के पांच किलोमीटर रेडियस में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट अल्पा चैधरी ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 अप्रेल से यात्रा समाप्ति तक मानपुर (आबूरोड) हवाई पट्टी के पांच किलोमीटर रेडीयस में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।






