तखतगढ़ थाने में मनाया गया रक्षाबंधन, एकल विद्यालय की शिक्षिका ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
तखतगढ़ थाने में रविवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तखतगढ़ प्रमुख में संचालित एकल विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा थाने में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई।साथ ही उनके स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कामना की।
इस दौरान थानाधिकारी भगाराम मीना ने सभी आचार्य बहनों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाई - बहन के इस पवित्र व पावन पर्व के अवसर पर हम लोग अपने घर जाकर बहनों से राखी नहीं बधवा पाते हैं। एकल विद्यालय की शिक्षिकाओं ने हमारी इस कमी को महसूस नहीं होने दिया। उन्होंने कहा तखतगढ़ थाना की टीम क्षेत्र के माताओं व बहनों की सुरक्षा व हर समस्या के निदान के लिए सदैव तत्पर रहेता।
इस सच प्रमुख तरुण कुमार गर्ग, साधक प्रमुख हिम्मताराम सच समिति अशोक आचार्य, महिन किरण, सविता, गीता, भारती, ललित, मंशा खुशबू, नेनाराम हेड कांस्टेबल पदमाराम, प्रदीप कुमार, राम रतन बिश्नोई, गुमान समस्त थाना स्टाफ गण मौजूद रहे ।