गलत इंजेक्शन बना मौत का कारण: झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप, क्लिनिक संचालक फरार

मुण्डावर (देवराज मीणा) कस्बे में गुरुवार रात कथित रूप से गलत इलाज के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने स्थानीय क्लिनिक संचालक और उसके भाई पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विक्की शर्मा निवासी सागर मोहल्ला, मुण्डावर ने पुलिस में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 24 अप्रैल की रात लगभग 10:15 बजे उसके पिताजी राजेश कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए हरसौली रोड स्थित यादव क्लिनिक ले गए। आरोप है कि वहां क्लिनिक संचालक डॉ. अर्जुन यादव व उसके भाई ने प्राथमिक उपचार के दौरान एक इंजेक्शन लगाया, जिसके तुरंत बाद राजेश कुमार की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और उनके मुंह से झाग आने लगे।
विक्की शर्मा का कहना है कि जब स्थिति बिगड़ी तो क्लिनिक संचालक ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए मरीज़ को तुरंत कहीं और ले जाने की सलाह दी। परिजन आनन-फानन में राजेश कुमार को सरकारी अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टर मुकेश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही विक्की शर्मा दिल्ली से मुण्डावर पहुँचे और पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के भाई को हिरासत में ले लिया है, जबकि क्लिनिक संचालक फरार बताया जा रहा है।
परिजनों का कहना है कि यह एक स्पष्ट लापरवाही का मामला है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।






