डेंगू रोकथाम गतिविधियां :सभी नोडल अधिकारी फिल्ड में ,सीएमएचओ की पुनः आमजन से अपील
मुंडावर (देवराज मीणा)
जिला खैरथल तिजारा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद गेट ने बताया कि श्रीमान जिला कलेक्टर ख़ैरतल tijara से प्राप्त निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी अपने आवंटित क्षेत्रों में जाकर गतिविधियों का भौतिक सत्यापन करें और रिपोर्ट पेश करें।
एडिशनल सीएमएचओ रुपेश चौधरी किशनगढ़ बास ब्लॉक , डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर पूरणमल मीना को कोटकासिम ब्लॉक आरसीएचओ हेमंत डागर को मुंडावर ब्लॉक आवंटित किया गया।
सभी नोडल अधिकारी अपने आवंटित क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे तथा घरों में जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे .फ़ील्ड में एएनएम आशा घर घर जा कर सर्वे और मोसामी बीमारियों का सर्वे और घरों में मच्छरों और लार्वा और जगहों पर पानी जमा हो रखा उसने MLO डाला गया की नही ,अगर किसी जगह लार्वा मिला तो उसको नष्ट किया गया की नही ,,घरों में और घरों के आसपास एकत्रित पानी का निस्तारण किया जा रहा है की नहीं ,
सीएमएचओ डॉ गेट ने बताया कि अभी भी लोगों के घरों में लार्वा पायें जा रहें हैं।लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने पुनः अपील की है कि
सीएमएचओ ख़ैरथल तिजारा की सबसे अपील