दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरा ट्रक, लिफ्ट लेकर जा रहे बुजुर्ग दंपती गंभीर घायल

अलवर (राजस्थान) दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। राजगढ़-महुआ कट के पास करीब 9 बजे एक ट्रेलर हाइवे से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक में लिफ्ट लेकर जा रहे बुजुर्ग दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पीनहवा गांव निवासी सम्मुन अपनी पत्नी संजी के साथ जयपर में लीवर का इलाज कराने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक ट्रक से लिफ्ट ली थी। प्रत्यक्षदर्शी अंसार के अनुसार, ट्रक चालक नींद में था। यात्रियों ने उसे ट्रक रोकने को कहा, लेकिन उसने नहीं रोका। कुछ देर बाद ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे गिर गया। बाद में पता चला कि ट्रक का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग दंपती को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।






