दातागंज नगर में आई लव दातागंज बना आकर्षण का केंद्र
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- चेयरमैन के कार्यकल पूर्ण होने पर शासन द्वारा निकायों की कमान अधिकारियो को सौपकर पावर देते हुए प्रशासक बनाया गया है इसी क्रम में उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेद्र कुमार को नगर पालिका परिषद दातागंज का प्रशासक बनाया गया है जिसके चलते बदायूँ के दातागंज स्वच्छता सर्वेक्षण, नगर सुंदरीकरण 2023 के तहत दातागंज प्रशासक उपजिलाधिकारी धर्मेद्र कुमार दातागंज शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका परिषद दातागंज को तरह-तरह के जतनकर नए प्रोजेक्ट लाकर सुंदरीकरण करने के लिए अधिशासी अधिकारी दातागंज के साथ मीटिंग कर भूमिका बना रहे है , वहीं साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, इसी अभियान के तहत नगर दातागंज की रोडवेज पर बनी फ्रंट दीवार पर उपजिलाधिकारी दातागंज के निर्देशन में अधिशासी अधिकारी दातागंज के द्वारा बना आई लव दातागंज जो कि नगर के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है
रोडवेज से आने जाने वाले यात्री व अन्य लोग सेल्फी फोटो व सोशल मीडिया पर फोटो, स्टेटस डालते नही थक रहे है। एल ई डी लगी होने के कारण यह रात्रि में रोशनी से जगमगा रहा है, रात्रि में इसका बहुत ही सुंदर दृश्य लगता है। लोगों के लिए यह सेल्फी पॉइंट बन गया है। वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर उपजिलाधिकारी दातागंज ने बताया कि सबसे पहले तो मैं कहना चाहूंगा कि मेरे द्वारा नगर पालिका परिषद दातागंज के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें
एंटी मॉस्किटो फॉगिंग मशीन का प्रयोग हर रोज करें, जिससे डेंगू मलेरिया बीमारी फैल नही पाए, साथ ही नगर वासियों से कहना चाहूंगा कि नगर पालिका के कचरा वाहन में लोग गीला सूखा कचरा एक साथ न डाले, गीला- सूखा कचरा अलग अलग कर ही कचरा वाहन में डालें। और रही बात नगर सुंदरीकरण की तों अभी जल्दी में दातागंज में काफ़ी सुंदरीकरण होगा सरकारी इमारतों की दीवारों पर कई तरह के 3D वॉल पेंटिंग बनेगी जों जागरूकता से संबंधित होंगी।