राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ जिला कमेटी की बैठक में अनेक सामाजिक मुद्दों, समाज सुधार पर हुई चर्चा

May 30, 2023 - 20:16
May 30, 2023 - 20:19
 0
राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ जिला कमेटी की बैठक में अनेक सामाजिक मुद्दों, समाज सुधार पर हुई चर्चा

सीकर (समेर सिंह राव)
स्थानीय होटल राज कनक में राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ जिला सीकर कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समाज उत्थान, सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन समेत कई सामाजिक विवादों को लेकर विस्तृत चर्चा की। जिसमें गत कई माह से एक दंपत्ति में हुए आपसी विवाद की काउंसलिंग की गई तथा दंपत्ति, दोनों परिवारों में सौहार्द कायम किया। 
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज में अनेक कुरीतियां होने से समाज विकास, उत्थान में पिछड़ रहा है। समाज में दहेज प्रथा, मृत्युभोज, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति आदि के उन्मूलन के लिए संकल्पित होकर समाज सुधार के शिविर संचालित किए जाने चाहिए। भामाशाह मोहन लाल बोसाना,जिला सचिव प्यारेलाल मीणा, दांतारामगढ़ तहसील अध्यक्ष गिरधारी लाल मीणा ने समाज बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही समाज में जरूरतमंद बच्चों को शैक्षिक पाठ्यक्रम सामग्री मुहैया करवाकर शिक्षित एवं संस्कारित व्यक्तित्व निर्माण करने की बात कही। जिला कार्यकारिणी ने विगत दिनों में जिलेभर की तहसील कमेटियों द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना करते हुए आगामी कार्य योजना पर विचार किया। जिला कार्यकारिणी के पास विगत दिनों आए एक दंपत्ति के वैचारिक मतभेद के चलते विवाद निपटारा आवेदन पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें दंपती सीकर के ललित मीणा, कोटपुतली की पूजा मीणा एवं दोनों के परिवारों से चर्चा तथा दंपती की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में आपसी विवादों को छोड़कर जीवन यापन के लिए समझाइश की, जिसमें दोनों परिवारों समेत दंपती ने सामाजिक स्तर पर विवादों को निपटाने का संकल्प लिया। इस दौरान दोनों परिवारों ने एक दूजे के पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। जिला कार्यकारिणी ने दंपती व दोनों परिवार को सदैव आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। बैठक में सीकर तहसील अध्यक्ष सुरेश मीणा, रिटायर्ड आईआरएस रामचंद्र मीणा, जिला प्रचार मंत्री चंद्रशेखर मीणा, धोद तहसील अध्यक्ष भोलाराम मीणा, फतेहपुर तहसील अध्यक्ष गोवर्धन लाल मीणा, खंडेला सचिव सुरेश मीणा, जिला मीडिया प्रभारी चैतन्य मीणा, सांवरमल मीणा, ललित मीणा, पूजा मीणा, भारती मीणा, कमला मीणा, नीलम मीणा, विवेक मीणा, अनुश्री मीणा, राजकुमार मीणा, जितेंद्र मीणा सुरपुरा, रामचंद्र मीणा, दुर्गा प्रसाद मीणा, भंवरलाल मीणा, कमलेश मीणा, विनय मीणा, छगन लाल मीणा, भोलाराम मीणा, संजय मीणा, प्रहलाद मीणा, कृष्णा समेत अनेक समाज के लोग, जिलेभर के पदाधिकारी मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................