नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

Aug 23, 2020 - 01:45
 0
नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

बयाना भरतपुर

बयाना 22 अगस्त। बयाना नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए कस्बे के सभी वार्डों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पालिका के अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग ने बताया कि जिला कलैक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भरतपुर के निर्देशानुसार इस अभियान को सफल बनाने के लिए पालिका कर्मीयों की अलग अलग टीमें गठित की गई है। अभियान के दौरान लोगों को संक्रमण की रोकथाम व बचाव के उपायों की जानकारी देने के  लिए एलोपैथी,होम्योपैथी, आयुर्वेदिक व यूनानी आदि पद्धतियों के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। इन कार्यक्रमों में ऐसे लोगों की भी उपस्थिती रहेगी जो कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद स्वस्थ हो चुके है। यह लोग अन्य लोगों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 24 अगस्त को कस्बे के वार्ड संख्या 1,2 3 का शिविर पंचायत समिती कार्यालय परिसर में 25 अगस्त को वार्ड 4,5,6 7 का शिविर कोलीयों की अथाई पर, 26 अगस्त को वार्ड 8,9,10 का शिविर कुशवाह धर्मशाला में, 27 अगस्त को  वार्ड संख्या 11,12,13 का शिविर जैन मंदिर में,  28 अगस्त को वार्ड संख्या 14,15,16 का पंचायती धर्मशाला जाटव बस्ती में 29 अगस्त को वार्ड 17,18,19 का भगवानबाडी बगीची में , 30 अगस्त को वार्ड 20,21,22 का अग्रवाल धर्मशाला, 31 अगस्त को वार्ड 23,24,25 का शिविर पंचायत समिती परिसर में आयोजित किए जाऐंगे।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow