गांधी जयंती पर 16 ग्राम पंचायतों में सामाजिक मुद्दों के समाधान हेतु लिखित प्रार्थना पत्र सौंपे
थानागाजी - गांधी जयंती के अवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामों में सामाजिक विकास के प्रति महत्वपूर्ण कदम उठाए गए, 16 ग्राम पंचायतों के 29 गांवों में आयोजित ग्राम सभाओं में स्थानीय युवा मंडल, महिला मंडल और बाल मित्र ग्राम समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। इन सभाओं के दौरान पूर्व में किए गए सामाजिक मानचित्रण के आधार पर चिन्हित की गई प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु स्थानीय स्टेक होल्डर्स ने ग्राम सभा के एक्शन प्लान में मुद्दों को दर्ज करवाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र सौंपे।
इन प्रार्थना पत्रों में ग्रामीणों ने पीने के पानी की कमी, सड़कों की दुर्दशा, विद्यालयों में बच्चों के शौचालयों की मरम्मत और नशाखोरी के अवैध ठिकानों को हटाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इसके साथ ही, बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल शोषण के खिलाफ भी ठोस कदम उठाने की मांग की गई। ग्राम सभाओं में प्रस्तुत इन मांगों ने ग्रामीण समाज के विकास और सुधार के प्रति एक जागरूक और संगठित दृष्टिकोण की झलक पेश की है, जो आने वाले समय में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित होने की संभावना है। इस दौरान ग्राम पंचायत सालेटा के सरपंच दीपसिंह से कहा की यह पहल बेहतर है लोगभाग ग्राम सभाओं में भागीदारी तक नही करते थे लेकिन इस प्रकार की जागरूकता से बहुत अच्छा लगा और उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह ग्रामीणों की समस्याओं पर वरीयता से कार्य करने का प्रयास किया जायेगा इसी प्रकार मालूताना, चांदपुरी, गढ़ी, अजबगढ़, सीलीबावड़ी, गढ़बसई, नागलबानी, अंगारी एवम् गुड़ा सहित 16 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास को लेकर एक्शन प्लान में मुद्दो को दर्ज करवाया गया।
- संवाददाता रितीक शर्मा