विकास कार्य सरकार की मंशा अनुरूप तय समय में गुणवत्ता से पूरे हों- जिला प्रभारी मंत्री

Jan 12, 2025 - 21:56
 0
विकास कार्य सरकार की मंशा अनुरूप तय समय में गुणवत्ता से पूरे हों- जिला प्रभारी मंत्री

भरतपुर, 12 जनवरी। जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी  सुरेश सिंह रावत ने रविवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री ने भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में वर्षा जल संरक्षण एवं  ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए 70 लाख रुपए की लागत से किये जा रहे कार्यों में एसपी ऑफिस कुंडा गहराईकरण कार्य का निरीक्षण किया जहां कुंड की गहराई के साथ चारों तरफ फुटपाथ एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कोे गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे पानी संरक्षण के साथ आसपास जल भराव की समस्या दूर हो सकेगी। उन्होंने गिराई पुलिस लाइन के सामने सड़क विस्तारीकरण एवं सौंदर्यकरण कार्य का भी अवलोकन किया बीडीए द्वारा 20 लाख की लागत से यहां इंटरलॉकिंग सड़क एवं सौंदर्यकरण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने घना के गेट से सलूजा अस्पताल तक सड़क के चौड़ाईकरण, डिवाइड निर्माण, रोड लाइट के साथ आदर्श सड़क निर्माण के कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इसके पूरा होने से भरतपुर के नागरिकों को आदर्श सड़क का तोहफा मिलेगा वहीं इससे घना आने वाले पर्यटकों को शहर के ऐतिहासिक पुरा महत्व के स्थलों तक आवागमन सुगम होगी।
घना में पानी की उपलब्धता के लिए प्लान बनाने के निर्देश-
जिला प्रभारी मंत्री ने भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण में 3.50 करोड़ की लागत से कराया जा रहे हैं विकास कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने घना के गेट पर पर्यटकों को भरतपुर के ऐतिहासिक धार्मिक पुरामहत्व के स्थलों की जानकारी देने के लिए लगाई गई इलेक्ट्रॉनिक वॉल का अवलोकन कर इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे घाना आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को भरतपुर के पर्यटक स्थलों की जानकारी सजीवता से मिल सकेगी। उन्होंने घना में 8 किलोमीटर सड़क डामरीकरण, चौड़ाइकरण कार्य का अवलोकन किया तथा देशी विदेशी पर्यटकों के लिए विकसित की गई सुविधाओं को देखा। उन्होंने संपूर्ण क्षेत्र का भ्रमण कर घना के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात दोहराई।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान वर्षा जल संरक्षण के लिए विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए जिसमें 100 बीघा से अधिक भूमि का जगह-जगह डिक्की बनाकर जल संरक्षण किया जा सके। इससे कम वर्षा के समय भी जीव-जन्तु, पक्षी एवं वनस्पति को जलापूर्ति की जा सके। उन्होंने डूंगरी बांध से बांध बरेठा-सुजान गंगा की डीपीआर के कार्य की भी समीक्षा की तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को घना में वर्षा जल संरक्षण के साथ जल की निरंतर उपलब्धता के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव भरतपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ऋषभ मंडल, निदेशक घना मानस सिंह, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन देवीसिंह बेनीवाल, अधिवक्ता मनोज भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
देशी-विदेशी पक्षियों को निहारा-
जिला प्रभारी मंत्री ने घना में देसी-विदेशी पक्षियों की अटेखेलियों को नजदीकी से देखा। झीलों में लबालब पानी एवं वनस्पति की उपलब्धता से बने टापुओं पर देसी विदेशी पक्षियों से गुंजायमान घना में हजारों पर्यटकों की उपस्थित को उन्होंने भरतपुर के लिए सुखद बताया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................