मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन: मुख्यमंत्री से संवाद में नव कर्मयोगियों ने किया सरकार का आभार व्यक्त

Jan 12, 2025 - 21:54
 0
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन: मुख्यमंत्री से संवाद में नव कर्मयोगियों ने किया सरकार का आभार व्यक्त

भरतपुर, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय समारोह रविवार को भरतपुर विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें 389 कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली संवाद किया वहीं जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि जल संसाधन एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट प्रदान की।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने युवा दिवस के अवसर पर प्रदेशभर के युवाओं को नियुक्ति देकर सपनों को साकार किया है। इससे युवाओं में उत्साह का संचार होगा वहीं परिवार, समाज एवं प्रदेश भी उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं उनके उपदेशों से प्रेरणा लेकर युवा आगे बढ़ेंगे तो सांस्कृतिक मूल्यों के साथ समाज प्रगति करेगा। युवाओं को उनके विचारों से  प्रेरणा लेते हुए देश को सर्वोपरि मानकर कार्य करना होगा तभी विकसित भारत का संकल्प साकार होगा। उन्होंने समारोह में उपस्थित नव कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने किया संवाद
वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के पीर नगर निवासी 27 वर्षीय शोभित शर्मा से संवाद कर बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही घर जाते समय परिवार के लिए मिठाई ले जाने को कहा। शोभित शर्मा का चयन राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर हुआ है। शोभित ने बताया कि वह 6 भाई-बहनों में सबसे छोटा है व कई असफलताओं के बाद उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है, जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी और परिवार की ओर से माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान तहसील राजस्व लेखाकार व कनिष्ठ लेखाकार भर्ती के तहत भरतपुर जिले से चयनित 116 उम्मीदवारों, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती ते तहत जिले से चयनित 113 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के तहत चयनित 160 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र  प्रदान किए गए हैं।
जिला कोषाधिकारी व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी आशापाल मौर्या ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त कार्मिको में काफी उत्साह व खुशी का माहौल देखा गया। सभी कार्मिकों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें वेलकम किट भी प्रदान की गई। इस दौरान विधायक वैर बहादुर सिंह कोली, विधायक बयाना ऋतु बनावत, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, बीडीए सचिव ऋषभ मंडल, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, एसडीएम भरतपुर राजीव शर्मा, सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, मनोज भारद्वाज व अन्य जनप्रतिनिधि, नव नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................