खेल मैदान की चार दिवार के लिए 28 लाख रुपए का बजट स्वीकृत: सांसद भूपेंद्र यादव ने की थी घोषणा
रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
अलवर सांसद एवं केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा अलावडा में चल रहे अलवर सांसद खेल उत्सव के दौरान चार जनवरी को ग्रामीणों की मांग पर सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान की चार दिवारी सांसद कोटे से बनवाने और खेल मैदान को मिनी स्टेडियम बनवाने की घोषणा की थी।
सांसद भूपेंद्र यादव द्वारा अपनी की गई घोषणा को तुरंत मूर्तरूप देते हुए खेल मैदान की चार दिवार के लिए 28 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है और मिनी स्टेडियम के लिए बजट स्वीकृति की प्रक्रिया का पत्र जारी कर दिया है। खेल मैदान का बजट स्वीकृत होने और मिनी स्टेडियम के लिए प्रक्रिया शुरू करने पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और विधायक सुखवंत सिंह का कस्बा अलावडा़ सहित क्षेत्र के लोगों ने आभार व्यक्त किया है।