पंजाबी समाज ने मनाया लोहड़ी का त्योहार, महिला शक्ति का किया गठन

Jan 13, 2025 - 21:17
 0
पंजाबी समाज ने मनाया लोहड़ी का त्योहार, महिला शक्ति का किया गठन

भिवाड़ी के पंजाबी समाज की संस्था पंजाबी सभा सोसाइटी के द्वारा भिवाड़ी की पंजाबी वाटिका में लोहड़ी का त्योहार धूम धाम से मनाया गया, अध्यक्ष संजय लांबा ने बताया कि समाज के लगभग 350 से ज़्यादा लोगो ने समारोह में भाग लिया, समारोह की शुरुवात गुरुद्वारे के पाठी जी के द्वारा अरदास से हुई, जिसके बाद समाज के लोगों ने मिलकर लोहड़ी जगाई, समाज के बुजुर्गों का शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया और ग़रीबों में आटा और कपड़े बाँटे गए

अलवर से आए पंजाबी एंकर प्रदीप सूद ने समाज की सदस्य पूजा कमरा के साथ मिलकर ढोल और डी जे पर सबका खूब मनोरंजन किया और कई गेम भी खिलाए, समाज के सदस्य केशव चौधरी द्वारा अध्यक्ष संजय लांबा को धनुष देकर सम्मानित किया गया और पूरे समाज ने एक स्वर में एकता के साथ समाज को आगे ले जाने का समर्थन किया, जल्द ही भिवाड़ी में एक सुंदर पंजाबी भवन के निर्माण के लिए भी रूपरेखा तैयार की गई, साथ ही एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पंजाबी महिला शक्ति का गठन किया जिसमें अदिति ठुकराल, दीपा रुखाया, रोज़ी गेरा आदि ने सुईच्छा से महिला शक्ति को और सुदृढ़ करने और सबको साथ जोड़ कर समाज के सांस्कृतिक और अन्य कामों को सफल बनाने का बीड़ा उठाया, पंजाबी समाज के संगरक्षक सुनील पाहवा, गोबिंद चंदाना, बी के नागपाल, मनीष बजाज, अशोक वासदेव, संजय गुलाटी, विपल कपूर, राजकुमार कालरा, रोशन मेहंदीरत्ता, तरसेम चौधरी आदि ने अध्यक्ष संजय लांबा, सचिव हर्ष नागपाल, कोषाध्यक्ष मनीष लांबा और युवा टीम, अरुण भूटानी, कुलदीप सपरा, अमित सिंह, अजय बजाज, दिनेश बेदी, लव खन्ना, मलकीत सिंह, विनोद प्रूथी, रवि तनेजा, गौरव चावला, देवेंद्र नगपाल, मनोज खत्री, अनिल हरजाई, दीपक बतरा, दीपक सीकरी, नितिन कालरा को समारोह के सफल आयोजन की बधाई दी।

  • मुकेश कुमार 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................