सेठ रामस्वरूप अग्रवाल लायंस आई हॉस्पिटल मण्डावर के द्वारा पिनान पंचायत मुख्यालय पर नि: शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की पिनान पंचायत मुख्यालय पर अग्रवाल समाज के तत्वाधान में सेठ रामस्वरूप अग्रवाल लायंस आई हॉस्पिटल मंडावर के द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र पिनान पर निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन प्रोजेक्ट अध्यक्ष रामनिवास गोयल (मण्डावर) के द्वारा किया गया शिविर में 92 रोगियों की नि;शुल्क जांच कर नि:शुल्क दवाई दी गई एवं 55 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। सभी मरीजों को एंबुलेंस के द्वारा मंडावर सेठ रामस्वरूप अग्रवाल लायंस आई हॉस्पिटल में ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे ।सभी मरीजों को दवाई , चश्में नि:शुल्क दिए जाएंगे तथा मरीज को रहने की व खाने-पीने की भी नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी। मिडिया को यह सारी जानकारी रामनिवास गोयल मंडावर के द्वारा पिनान पंचायत मुख्यालय पर दी गई।