श्री रागेय राधव महाविद्यालय में डां.रागेय राधव जयन्ती का हुआ आयोजन
वैर भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
श्री रांगेय राघव महाविद्यालय में डा.रांगेय राघव जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि महेश चन्द शर्मा ,अध्यक्षता पूर्व सांसद पंडित रामकिशन शर्मा, विशिष्ट अतिथि आलोक शर्मा निदेशक हरिदत्त कालेज भरतपुर एवं पुष्पेंद्र सिंह प्रधानाचार्य राजकीय पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ .रागेय राधव के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर व श्री गणेश बंन्दना से किया गया।कार्यक्रम में अतिथियों को शाल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कालेज के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कालेज प्राचार्य डॉ . बालकृष्ण शर्मा ने डॉ .रांगेय राघव की रचनाओं पर साहित्यिक संवेदनशील प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सक्रिय रुप से कालेज डीन प्रोफेसर हरेन्द सिंह,कुलमान सिंह, श्रीकांत शर्मा, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।