फेसबुक olx व अन्य साइट्स पर ठगी करने वाली गैंग का अंतरराज्यीय बीटेक डिप्लोमा धारी शातिर अपराधी उपकरण सहित गिरफ्तार

गोविंदगढ़ फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर स्वयं को आर्मी मैन बताकर ठगी करने के मामले में गोविंदगढ़ पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गोविंदगढ़ थाना अधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने बताया कि कॉन्स्टेबल बच्चन सिंह की फेसबुक आईडी पर एक गुजरात नंबर की स्कूटी बेचने का विज्ञापन एवं स्कूटी का फोटो डाला हुआ था

Jun 29, 2020 - 13:35
 0
फेसबुक olx व अन्य साइट्स पर ठगी करने वाली गैंग का अंतरराज्यीय बीटेक डिप्लोमा धारी शातिर अपराधी उपकरण सहित गिरफ्तार

 

गोविन्दगढ़ अलवर

गोविंदगढ़ फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर स्वयं को आर्मी मैन बताकर ठगी करने के मामले में गोविंदगढ़ पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गोविंदगढ़ थाना अधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने बताया कि कॉन्स्टेबल बच्चन सिंह की फेसबुक आईडी पर एक गुजरात नंबर की स्कूटी बेचने का विज्ञापन एवं स्कूटी का फोटो डाला हुआ था

घटना का विवरण

थानाधिकारी गोविंदगढ़ सज्जन सिंह नेहरा के अनुसार कॉन्स्टेबल बच्चन सिंह की फेसबुक आईडी पर dinesh desani की प्रोफाइल आईडी से गुजरात नंबर GJ05 EY 6018 को 30000 रु में बेचना बताया। साथ ही स्कूटी का फोटो और स्कूटी का बेचने का ऐड लगाया हुआ था फेसबुक id पर जो मोबाइल नंबर डाला हुआ था उस पर कॉन्स्टेबल बच्चन सिंह के द्वारा बोगस ग्राहक बनकर संपर्क किया गया और उस व्यक्ति के द्वारा स्वयं को आर्मी मैन बता कर आर्मी की वर्दी में स्वयं के फोटो डाले गए व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान स्कूटी का ₹30000 में सौदा तय हुआ और उक्त शख्स के द्वारा डिलीवरी चार्ज के रूप में ₹5000 के एडवांस राशि की मांग की गई जिसे फोन पे अकाउंट में डालने के लिए कहा गया जिस पर बोगस ग्राहक कॉन्स्टेबल बच्चन सिंह के द्वारा उक्त शख्स के व्हाट्सएप चैट कर  फोन पे अकाउंट में 1500 रु डाल दिए गए

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही
ठगी करने वाले उक्त शख्स के द्वारा व्हाट्सएप पर चैटिंग में फोन पे में काम में लिए जा रहे हैं नंबरों की साइबर सेल टीम अलवर के सहयोग को लेकर नंबर की लोकेशन प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर टीम गांव बझेड़ी  थाना गोविंदगढ़ पहुंची जहां सरकारी स्कूल के सामने पेड़ के नीचे चारपाई पर बैठा हुआ एक शख्स पुलिस वर्दी और पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा जिसे चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया गया पुलिस के द्वारा उक्त युवक से जब उसका नाम पता पूछा गया तो युवक ने अपना नाम राजू खान पुत्र सुभान खान जाति
मेव उम्र 27 वर्ष निवासी बझेडी थाना गोविंदगढ़  होना बताया तलाशी के दौरान युवक के पास से एक मोबाइल एवं चार फर्जी सिम मिली साथ ही उसके मोबाइल में फेसबुक ,olx इंडिया, व्हाट्सएप, पेटीएम ,फोन पे, गूगल पे, mi pay, भीम, एसबीआई पे  जैसे काफी एप्स मिले जिनके द्वारा उक्त युवक ठगी को अंजाम देता था युवक पर लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी करा पाए जाने पर अपराध धारा 417 ,419, 420 ,471 आईपीसी 66 d आईटी एक्ट 2000 का अपराध पाए जाने पर राजू खान को मौके से गिरफ्तार किया गया

तरीका वारदात

युवक से पूछताछ करने पर युवक के द्वारा बताया गया कि सबसे पहले उनके द्वारा फर्जी सिम पर फेसबुक आईडी बनाई जाती थी और ओएलएक्स ऐप डाउनलोड किया जाता था ओएलएक्स अकाउंट बनाने के लिए किसी भी अन्य नंबर से कस्टमर केयर नंबर फोन करके ओटीपी प्राप्त करने के बाद ओएलएक्स फर्जी अकाउंट रजिस्टर्ड हो जाता था इसके बाद ओएलएक्स फेसबुक आईडी पर उनके द्वारा ऐड पोस्ट किया जाता था पोस्ट किए गए वाहन हुए सामान की कीमत बाजार भाव से काफी कम रखी जाती थी जिसके बाद ग्राहकों से चैट होना शुरू हो जाता था ग्राहक को हमारी बाइक, स्कूटी, फोर व्हीलर, मोबाइल फोन आदि काफी पसंद आने शुरू हो जाते थे ग्राहक को हमारी बाइक ,स्कूटी, फोर व्हीलर, मोबाइल फोन आदि पसंद आने पर हमारे द्वारा फर्जी सिम के नंबर दिए जाते थे जिससे हमारे ग्राहक से बातें व्हाट्सएप चैट शुरू होती थी यह सिम किसी और व्यक्ति के नाम से होती थी
  ग्राहक से सौदा होने के बाद सबसे पहले डिलीवरी कोरियर, इंश्योरेंस चार्ज के नाम से 4000 से ₹5000 फर्जी पेटीएम ,फोन पे अकाउंट एवं  बैंक अकाउंट में डलवाते थे इसके बाद तय राशि का 70% राशि जीएसटी आरसी ,इंश्योरेंस आदि के नाम पर हमारे द्वारा डलवाए जाते थे तथा ग्राहक पूरी तरह से फंसा लेते है सामान पोस्ट डालने पर हम लोग स्वयं को आर्मी में नौकरी करना वाला बताते थे तथा फर्जी आर्मी की फर्जी आईडी बनाकर ग्राहक को व्हाट्सएप फोटो भेजते थे जिससे फौजी फौजी होने पर ग्राहक जल्दी विश्वास कर लेते हम ग्राहक को अलग-अलग तरीकों से अपनी फर्जी पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, अकाउंट में पैसे डलवाते थे

अपराधी ने पूछताछ पर बताया कि पिछले 1 साल से उसके द्वारा यह कार्य किया जा रहा है और साल भर में ओ एल एक्स, फेसबुक पर ऐड देखकर लोगों से फर्जी नंबरों से चैट संपर्क कर देश के विभिन्न राज्यों गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के अनेक व्यक्तियों से ठगी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है

पुलिस टीम
गोविंदगढ़ थाना की विशेष टीम में थाना अधिकारी सज्जन सिंह नेहरा सहित हेड कांस्टेबल कुंवर सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह, विनोद कुमार ,बच्चन सिंह, विनोद, साइक्लोन सेल के लोकेश नागर शामिल थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................