सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह के तहत यातायात नियमों की दी जानकारी
भरतपुर 17 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र भरतपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह 17 से 23 जनवरी 2025 तक एनएसएस एवं यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित की जा रही है जिसका शुभारंभ यातायात चौराहे पर नरेंद्र सिंह सी ओ यातायात पुलिस के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
उन्होंने संभागियों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा की आपको आमजन को जागरूक करना है सभी को प्यार से समझाना है। उन्होंने सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग, लिमिट से अधिक सवारी वाहन पर नहीं बैठने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें, नशे की स्थिति में वाहन नहीं चलाने पर अत्यधिक बल दिया। उपनिदेशक सुनील राणा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ने पांच चौराहा को यातायात पुलिस के सहयोग से लिया है जिसमें कुमहेर गेट, हीरादास चौराहा, लक्ष्मण मंदिर, सारस चौराहा, बिजली घर चौराहा हैं। उन्होंने बताया कि इन पर एनएसएस के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे तथा आमजन को यातायात नियम के बारे में जानकारी जागरूक करेंगे। डॉ. पुजारी ठाकुर सिंह एन एस एस ऑफिसर एमएसजे कॉलेज भरतपुर ने एनएसएस स्वयंसेवकों की सड़क सुरक्षा में भूमिका पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर जगदीश डागुर एपीएस, गंगा सहाय टीआई यातायात पुलिस, साहब सिंह एच एम चंद्रपाल सिह, अतीन्द्रिय सिह युवराज सिंह जितेन्द्रसिंह महेश चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जगदीश डागुर ने किया अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को रैली के रूप में निर्धारित स्थल पर कार्य करने के लिए रवाना किया।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय