सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
भरतपुर, 24 दिसम्बर। जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद संजना जाटव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म, समिति के सभी सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद ने कहा कि जिले के विकास एवं जनकल्याण के लिए अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर केन्द्र सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें। योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करवाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रियता व समन्वय से काम करें। उन्होंनेे जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए शेष रहा कार्य तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने एवं आमजन को शुद्ध पेयजल आपूर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को फार्म पॉण्ड, पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, सोलर सिस्टम, भंडारण गृह जैसी कृषि की आधुनिक तकनीकों के बारे में जागरूक कर सब्सिडी योजनाओं का फायदा देने के निर्देश दिए, ताकि खेती-किसानी को आर्थिक रूप से लाभप्रद बनाकर किसानों को मजबूत किया जा सके।
उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर पात्र जनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सासंद स्थानीय क्षैत्रीय विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्राी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्राी कृषि सिंचाई योजना, सहित संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये समय पर क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने दिशा की बैठक का महत्व रेखांकित करते हुए कहा कि अधिकारी इस बैठक में उठे मुद्दों एवं सुझावों पर गंभीरता से कार्यवाही करें और आगामी बैठक से पूर्व सभी पालना रिपोर्ट भेजें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कोसी-कामां-डीग-भरतपुर हाईवे का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाए जिससे की क्षेत्रवासियों का आवागमन और अधिक सुगम हो सके।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ लंबित कार्यों को निपटाएं व पात्रों को जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने हेतु समयबद्धत्ता के साथ कार्य करें। उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों को विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण कार्य को गति देते हुए विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पीएम आवास में पात्र जनों की काउंसलिंग कर योजना के बारे में जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाएं। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत वास्तविक पात्रों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे जिससे कि जरूरतमंदो को आर्थिक संबंल प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर में लाईटिंग को दूरुस्त करते हुए नियमित साफ-सफाई कराएं व विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों में भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। खनन विभाग डीएमएफटी के बजट का सदुपयोग करते हुए क्षेत्रीय लोगों के कल्याण हेतु कार्य करें। विधानसभा वार मिले बजट का उपयोग करते हुए सड़कों के सुढृढीकरण व आधारभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में काम करें। बैठक में सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह ने पीपीटी के माध्यम से विकास कार्यों की जानकारी दी। भरतपुर एवं डीग जिले के सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर समिति सदस्य सतीश सोगरवाल, दिनेश सूपा, नवल किशोर गुर्जर, आरिफ खान, गोवर्धन सिंह एवं दयांचद पचौरी, भरतपुर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव व डीग जिला कलक्टर उत्सव कौशल सभी विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।