जिला निर्वाचन अधिकारी मीडिया से हुएं रूबरू

Mar 31, 2024 - 14:32
Mar 31, 2024 - 15:36
 0
जिला निर्वाचन अधिकारी मीडिया से हुएं रूबरू

चुनावी तैयारियों की दी विस्तार से जानकारी, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध:- जिला निर्वाचन अधिकारी

भरतपुर, 31 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि एसएसटी एवं एफएसटी द्वारा स्थायी चैकपोस्ट पर 29 मार्च तक 25 लाख 71 हजार 450 रूपये सीज किये गये। उन्होंने बताया कि एजेन्सियों द्वारा 15 हजार 235.94 लीटर शराब जब्त की है जिसकी कीमत 12 लाख 60 हजार 937 रूपये है तथा 12 हजार 316 ग्राम मेटल जब्त की है जिसकी कीमत 1 लाख रूपये है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव के सम्बंध में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में सभी तैयारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर किया गया है। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में प्रतिबंधित सामग्री के आवागमन एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए 24 घंटे निगरानी हेतु 21 एफएसटी दल, 21 एसएसटी दल, 7 वीएसटी दल, 7 वीवीटी दल, 7 लेखा दल गठित किये गये है। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों में 9275, सैक्टर ऑफिसर के रूप में 203, माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में 150, माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना के लिए 121, बीएलओ 2024 तथा काउन्टिंग स्टाफ के रूप में 674 कार्मिक लगाये गये हैं।

*21 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में 21 लाख, 14 हजार, 916 मतदाता हैं जिनमें पुरूष मतदाता 11 लाख 26 हजार 578 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 88 हजार 317 तथा 21 ट्रांसजेंडर्स मतदाता है। उन्होंने बताया कि अंतिम पब्लिकेषन के बाद 5 हजार 214 मतदाता बढे है जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 799 हैं। उन्होंने बताया कि कामां विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 67 हजार 628 मतदाता, नगर में 2 लाख 49 हजार 738 मतदाता, डीग-कुम्हेर में 2 लाख 56 हजार 668 मतदाता है। इसी प्रकार भरतपुर में 2 लाख 81 हजार 83 मतदाता, नदबई में 2 लाख 91 हजार 926 मतदाता, वैर में 2 लाख 72 हजार 346 मतदाता, बयाना में 2 लाख 66 हजार 481 मतदाता हैं। कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 29 हजार 46 मतदाता है। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में 11 हजार 425 सर्विस वोटर है, सीनियर सिटीजन वोटर 22 हजार 810 है, युवा मतदाता 72 हजार 457 है, दिवयांग मतदाता 22 हजार 341 हैं। 

*2024 मतदान केन्द्र*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में 30 सहायक बूथ सहित कुल 2024 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 334 शहरी क्षेत्र में, 1690 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। विधानसभा क्षेत्रवार कामां में 255, नगर में 235, डीग-कुम्हेर में 236, भरतपुर में 253, नदबई में 288, वैर में 260, बयाना में 265 एवं कठूमर में 232 मतदान केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में संसदीय क्षेत्र में 64 महिला कार्मिक प्रबन्धित बूथ, 64 युवा कार्मिक प्रबन्धित बूथ, 8 दिव्यांग प्रबन्धित बूथ बनाये गये है। आठ मॉडल बूथ बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए 74 मतदान दलों का गठन किया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतिबन्धात्मक सामग्री के आवागमन पर निगरानी एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए 08 स्थानों पर अर्न्तराज्यीय नाके भरतपुर जिले में उॅचा नगला, डीग जिले में घाटमीका, बहज, धमारी मोड, गुनसारा, रारह, घाटामुल्लाका, नौनेरा में स्थापित किये गये हैं। 14 अस्थायी नाके स्थापित किये गये हैं। 

*मतदान केन्द्रों पर मोबाईल अनुमत नहीं*

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान केन्द्रों पर किसी को भी मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल चुनाव आयोग के वैध पहचान पत्र धारक मीडियाकर्मियों को बिना मोबाईल के मतदान केन्द्रों तक जाने की अनुमति होगी। मतदाता एवं मतदान की व्यवस्था में नियुक्त कार्मिकों के अलावा अन्य नागरिक मतदान केन्द्रों पर आ-जा नहीं सकेंगे।

*मतदान के लिए करें प्रेरित*

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ कर हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। लक्ष्यानुरूप वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए महिला एवं नव मतदाताओं को मतदान की महता बताते हुए वोट के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग द्वारा होम वोटिंग जैसी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवायी गयी हैं। मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हेल्प लाइन ऐप, नो योर केन्डिडेट, सक्षम ऐप, सुविधा पोर्टल्स, वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 सहित आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए सी विजिल ऐप का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow