ई-गिरदावरी स्वयं के स्तर पर करने से फसल खराबे का हो सकेगा वास्तविक आंकलन :जिले के सभी पटवारी ई-गिरदावरी करने हेतु किसानों को करें जागरूक-जिला कलक्टर
भरतपुर, 17 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में रबी सम्वत् 2081 (वर्ष 2024-25) ऑनलाईन गिरदावरी का कार्य मोबाईल ऐप के माध्यम से पटवारी, सर्वेयर एवं किसान द्वारा किया जाना है।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि यह गिरदावरी लोकेशन एवं फोटोबेस है, जो कि खसरा नम्बर पर पहुंचकर लोकेशन के आधार पर खसरे में बोई गई फसल का फोटो लेकर की जानी है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य पटवारी सर्वेयर के साथ-साथ किसान स्वयं किसान भी गिरदावरी एप को अपने मोबाईल में इंस्टॉल कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा किसानों के द्वारा अधिक से अधिक ई-गिरदावरी किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी पटवारियों को ई-गिरदावरी करने हेतु किसानों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि किसान इस कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने क्षेत्र के पटवारी से सम्पर्क कर गिरदावरी कार्य में सहायता ले सकते हैं। इस संबंध में जिला स्तर पर भी हैल्पडेस्क का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरदावरी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार समस्या होने पर जिला स्तरीय हैल्पडेस्क में किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख द्वारा इस सम्बन्ध में बताया कि जिला स्तर से भी सभी तहसीलदारों को अधिक से अधिक किसानों द्वारा ई-गिरदावरी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा ई-गिरदावरी स्वयं के स्तर पर करने से फसल खराबे की वास्तविक स्थिति का आंकलन होने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा भविष्य में यदि किसी प्रकार का मुआवजा दिया जाता है तो किसानों को उसका सम्पूर्ण लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक पटवारियों द्वारा 845268 खसरा नम्बरों में से 6391 खसरा नम्बरों पर गिरदावरी की है, एवं जिलेभर में केवल 266 किसानों द्वारा स्वयं के स्तर पर ई-गिरदावरी की गयी है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला कलक्टर स्वयं ई-गिरदावरी की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर तहसीलदार एवं पटवारियों को निर्देशित कर रहे हैं। किसानों द्वारा ई-गिरदावरी एप के माध्यम से दर्ज करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान जिला स्तर पर तहसीलदार (भू.अ.) कलेक्ट्रेट भरतपुर से सम्पर्क कर सकते है
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय