पंजाब नैशनल बैंक सखी कार्यशाला का हुआ आयोजन

Jan 22, 2025 - 18:52
 0
पंजाब नैशनल बैंक सखी कार्यशाला का हुआ आयोजन

भरतपुर, 22 जनवरी (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैंक सखी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाआंे को आत्मनिर्भर बनाना तथा राजीविका समूहों के कार्य में गति देना है।
कार्यशाला में मंडल प्रमुख प्रमोद कुमार ने संबोधित करते हुये कहा कि जिले में उद्योग एवं कृषि क्षेत्र को बढावा देने के उद्वेश्य से जिले के बैंक सखियों को राजीविका समूहों की दीदियों के बचत खाता खोलने एवं लोन आवेदनों को भरकर शीघ्र ही बैंकों में भेजना सुनिश्चित करंे जिससे जिले में जो प्रयास अभियान चलाया जा रहा है उसे समय सीमा के अतंर्गत सफल बनाया जा सके। उन्होने कहा कि बैंक सखी बैंक एवं राजीविका के बीच एक कड़ी का कार्य करती है इससे राजीविका समूहों के दीदियों को बैंक से जुड़ने से लेकर लोन कराने तक बैंक सखी का बहुत बड़ा योगदान है। 
कार्यक्रम में मंडल प्रमुख द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाली बैंक सखियों को प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके राजीविका समूहों के लोन में बेहतर कार्य करने वाले शाखा प्रबंधक एवं कृषि अधिकारी को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं सभी बैंक सखियों को बेहतर कार्य करने हेतु स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। जिला प्रबंधक राजीविका दिगम्बर सिंह के द्वारा सभी बीपीएम एवं बैंक सखियों को लक्ष्य देकर उन्हें जिला कलक्टर द्वारा चलाए गए प्रयास अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया। अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार बैंक सखियों से आग्रह किया गया कि सभी बैंक सखी अपने अपने क्षेत्र के राजीविका समूहों की दीदियों को अधिक से अधिक बैंकों से जोड़ कर उन्हे जल्द से जल्द लोन देना सुनिश्चित करायें।
कार्यक्रम में मंडल प्रमुख प्रमोद कुमार, उप मंडल प्रमुख हरि मोहन मीना, सहायक महाप्रबंधक राम मनोहर गुप्ता, मुख्य प्रबंधक मनीष बूलिया, अग्रणी जिला प्रबंधक भरतपुर प्रशांत कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक डीग निखिल लॉयल, शाखा प्रबंधक एवं कृषि अधिकारी, जिला प्रबंधक राजीविका दिगम्बर सिंह, सभी ब्लॉक के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक राजीविका एवं भरतपुर व डीग जिले के पंजाब नैशनल बैंक के बैंक सखी उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है