लूट के मामले में करीब 4 साल से फरार चल रहे एक तीन हजार रूपए के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

ओएलएक्स पर पोलो कार की विज्ञापन देकर मुंबई से एक जने को बुलाकर माड़ेरा रुध की रूंध में कट्टे की नोक पर कि थी लूट

Oct 19, 2020 - 22:44
 0
लूट के मामले में करीब 4 साल से फरार चल रहे एक तीन हजार रूपए के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

भरतपुर,राजस्थान 
डीग (19अक्टूबर )  डीग थाना पुलिस ने लूट के मामले में करीब 4 साल से फरार चल रहे हैं  एक आरोपी को छमोरा कस्वा डीग के पास  से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित आसम पुत्र छूटका मेव गांव दोसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश का निवासी है।
क्या था मामला – 
पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी 2017 को शेख रहमत अली पुत्र मुख्तयार अली जाति शेख  मुसलमान निवासी होटल गुलजारी  मोहम्मदी हरी मस्जिद जमीजरी कुरला अन्धेरी  रोड मुंबई ने एक रिपोर्ट दी कि चार-पांच दिन पहले उसके मोबाइल नंबर 902913 7969 पर ओएलएक्स पर पोलो कार नंबर एमएच ओ वन  बी  एफ 1526 की विज्ञापन देखी थी उसने ऐड पर अंकित नंबर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम मुंबई के रहने वाले हैं। अब राजस्थान में आ गए  और अपनी कार बेचना चाहते हैं और ओर उन्होंने 2 लाख 80 हजार रुपये  में कार बेचने को कहा ।जिसपर बह  दिनांक 14 जनवरी 2017 को अपने साथी मोहम्मद दाऊद कुरेशी अपने घर से 2 लाख 80 हजार रूपये लेकर गोल्डन टेंपल से चल दिए। इस दौरान वह 15 जनवरी  2017 को करीब 3:30 PM पर भरतपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे तब आरोपियों ने उनसे कहा कि आप डीग से पहले  गांव  अऊ में बस से उतर आओ । हम लोग वहीं पर आपका इंतजार कर रहे हैं ।जिसदौरन  फरियादी व उसका साथी गांव अऊ के पास उतर गये।जहां  उन्हें एक मोटरसाइकिल पर एक लड़का लेने आया फिर वह लड़का अकेला ही उन दोनों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर मांडेरा गांव की तरफ ले गया जहां से कच्चे रास्ते के अन्दर करीब  400 मीटर अंदर ले गया । जहां पर दूसरी और मोटरसाइकिल पर  तीन आदमी और जंगल में मिले जिसमें से एक के हाथ में चाकू व दो के हाथ में कट्टा  था। फिर उन्होंने कट्टा फरियादी के सिर पर लगा दिया तथा दूसरे ने उसके जेब से पूरे पैसे व एक उसका मोबाईल एवं उसके साथी के दोनों मोबाईल लेकर भाग गये।पुलिस ने उक्त वारदात में पूर्व में ही लक्ष्मण पुत्र ठाकुरिया जाति जाट निवासी अऊ गेट डीग एवं शाकिर उर्फ बहरी पुत्र नजीर जाति मेंव  उम्र 22साल निवासी दोसेरस को गिरफ्तार किया एवं पुलिस ने 13 अक्टूबर को  मौसम पुत्र मुबीन एवं सद्दाम पुत्र सप्पी जाति मेंव निवासी पालडी थाना कामां को भी  गिरफ्तार किया है। जहां सोमवार को पुलिस ने आसाम पुत्र छुटका जाति मेंव निवासी दोसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा को कस्वा डीग के छमोरा से गिरफ्तार किया है ।उक्त  आरोपियों पर तीन तीन हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................