भरतपुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाए अतिक्रमण: वर्धन गेट से रेडक्रास सर्किल तक चला पीला पंजा
लोगों ने स्वयं अपने कब्जे हटाए

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) डेवलपमेन्ट अथॉरिटी एवं नगर निगम द्वारा आज सुबह गोवर्धन गेट से रेडक्रास सर्किल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। रोड के दोनों तरफ से 5 से 10 फीट तक अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा कार्रवाई के दौरान व्यापारियों का हल्का विरोध भी देखने को मिला। कार्रवाई से पूर्व नगर निगम से कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी हो चुके थे। गोवर्धन गेट से रेडक्रास सर्किल तक रोड की चौड़ाई 80 फीट की जाएगी।
नोटिस पहले ही दे दिए थे
नगर निगम के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि रेडक्रास सर्किल से लेकर गोवर्धन गेट तक अतिक्रमण को हटाया गया है।इस रोड की चौड़ाई 80 फीट की जा रही है। सभी दुकान एवं मकान वालों को पहले ही नोटिस दे दिए गए थे। नगर निगम पिछले 15 दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
नगर निगम की टीम को देखते ही कुछ लोग स्वयं ही अपनी दुकानों को तोड़ने में लगे हुए हैं।वह लोग अंडरटेकिंग दे रहे हैं।7 दिन का अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा गया है।हमारा उद्देश्य यह नहीं है कि किसी को नुकसान पहुंचे।
जो लोग अतिक्रमण पर अडे उनके यहां कार्रवाई
जो लोग स्वयं ही अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं उनको हम समय दे रहे हैं। और जो लोग अतिक्रमण को नहीं हटा रहे हैं उन्हें बुलडोजर चला कर हटाया जा रहा है। एवं जो लोग दुकानों को खाली नहीं कर रहे हैं उनकी मौका जप्ती की रिपोर्ट बनाकर सामान जप्ती की कार्रवाई की जा रही है।वह सामान बाद में उन्हें दे दिया जाएगा।जो व्यक्ति दुकान से सामान लेकर जा रहे हैं उन्हें टैक्टर ट्राली और बाकी साधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कार्रवाई में जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है एवं हम भी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।जो लोग स्वयं ही दुकान तोड़ रहे हैं उनका सामना बच रहा है।उसका ध्यान रखते हुए पूर्ण सहयोग से कार्रवाई हो रही है। किसी भी तरह का विरोध नहीं हो रहा है।
भरतपुर डेवलपमेन्ट अथॉरिटी के आयुक्त प्रतीक जुईकर नगर निगम और बीडीए द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। रेडक्रास सर्किल से गोवर्धन गेट तक 80 फीट मास्टर प्लान के तहत रोड है। इसके लिए दुकान और मकान वालों को पहले ही 2-3 बार नोटिस दिए जा चुके हैं। आखिरी नोटिस देकर विधि पूर्वक प्रक्रिया अपनाते हुए आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है






