रामनवमी के अवसर पर झडाया बालाजी धाम आश्रम पर मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से

Mar 25, 2025 - 18:26
 0
रामनवमी के अवसर पर झडाया बालाजी धाम आश्रम पर मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बालाजी धाम आश्रम परआगामी 6 अप्रैल को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l झडाया बालाजी धाम आश्रम के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है l मेला कमेटी के संयोजक मदनलाल भावरिया एवं मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध भजन गायककारों द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा l आगामी 6 अप्रैल को मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा lजिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l आशीष जांगिड़ एवं विकास जांगिड़ के साथ मेला कमेटी के सभी लोग मेले की तैयारीयों को अंतिम रूप देने में लगे हैं lमेला कमेटी के संयोजक भावरिया के अनुसार 6 अप्रैल को ही देश के नामी गिरामी पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन होगा जिसमें महिला एवं पुरुष पहलवान कुश्ती दंगल में दावा पेच दिखाएंगे l कुश्ती दंगल के दौरान ही कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों का सम्मान भी किया जाएगा l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................