रेवदर ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित: आम आदमी को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ मिले- खराड़ी

Feb 12, 2025 - 19:27
 0
रेवदर ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित: आम आदमी को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ मिले- खराड़ी

सिरोही (रमेश सुथार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के रेवदर ब्लॉक मासिक समीक्षा बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवदर के सभा भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारीयों को राज्य सरकार की मां वाउचर योजना के अंतर्गत प्रदेश की ऐसी गर्भवती महिलाएं जो की कम से कम 12 सप्ताह की गर्भवती है, वह राज्य के सरकारी एवं रजिस्टर्ड प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी करवा सकेगी। साथ ही लाडो प्रोत्साहन योजना में एक लाख रूपये का सेविंग बांड कन्या के जन्म के समय दिया जायेगा। इस सेविंग बांड की धनराशि को लाभार्थी कन्याओं को 7 चरण में प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों पर सरकार के नियमानुसार निशुल्क दवाई उपलब्ध हो साथ ही संस्थान पर 3 माह का स्टॉक भी अपने संस्थान पर रखने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिये। सरकार योजना का लाभ आमजन को मिले इस हेतु कर्मचारीयों को आदेशित किया। साथ ही जनता को राज्य व केन्द्र सरकार योजना का लाभ समय पर मिले इस हेतु सभी अपने मुख्यालय पर रहे साथ ही सरकार की सभी योजनाओं के बारे में लोगो को बताये।

सीएमएचओ ने कम प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को अपने काम में सुधार लाना के निर्देश दिये। आम आदमी को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त मेडिकल स्टाफ पूरे दायित्व के साथ काम करें। सब सेंटर लेवल पर एएनसी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सीएचसी तक संस्थागत प्रसव को और अधिक बढ़ावा देने, नियमित टीकाकरण का लाभ सभी शिशुओं को प्रदान करने तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के निर्धारित टारगेट पूरे करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा ने ब्लॉक बैठक में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि आम आदमी को कैशलेस इलाज मुहैया करवाते हुए अधिक से अधिक पैकेज बुक किए जाएं तथा राजकीय संस्थानों में पैकेज रिजेक्शन की दर शुन्य की जाए। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी शत-प्रतिशत करने के लिए चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्थानीय स्तर पर एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को लक्ष्य देकर यह काम करवाएं और उसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें।  साथ ही पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्य भी शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। 

आरसीएचओ डॉ. रितेश सांखला ने चिकित्सा संस्थान में साफ-सफाई रखने के लिए व गर्भवती महिला की अनिवार्य 4 जाँच समय रहते करना आवश्यक व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना साथ गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने के चिकित्साकर्मी को निर्देश दिये। बैठक में बीसीएमओ डॉ. लॉग मोहम्मद, डीपीसी डॉ. संजय नवल, जिला आशा समन्वयक चंद्राराम लोहार, डीपीसी पीसीपीएनडीटी देवकिशन छंगाणी के साथ चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है