हनुमान जन्मोत्सव पर झडाया बालाजी धाम आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन ,शीतल दास जी महाराज ठीकरिया धाम से निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
निकटवर्ती पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बालाजी धाम आश्रम पर 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा l दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान 11 अप्रैल को मंदिर परिसर में रामायण पाठ व भजनों का कार्यक्रम होगा l 12 अप्रैल को 7:15 बजे शीतल दास जी महाराज ठीकरिया धाम से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो झडाया बालाजी धाम आश्रम पहुंचेगी l शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु नाचते गाते हाथों में निशान लिए हुए झड़ाया बजरंग धाम आश्रम पहुंचेंगे l 12 अप्रैल को ही हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l समाजसेवी मदनलाल भावरिया वह हनुमान प्रसाद यादव के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव को लेकर झडाया बालाजी धाम आश्रम पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l






