नीमकाथाना के कोतवाली थाना में सीआई को बाबासाहेब की प्रतिमा देकर ग्रामीणों ने किया सम्मान

नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव )
नीमकाथाना में सोमवार को बाघोली के ग्रामीणों ने कोतवाली थाना में सीआई सुनीता बायल को बाबासाहेब की प्रतिमा देकर सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बाघोली गांव की सीआई होने से नीमकाथाना सटे निकटवर्ती गांवों में हो रही घटनाओं की भी सुनवाई होगी। इस दौरान अंबेडकर संस्था के अध्यक्ष से राजेश बायल, पूर्व रिटायर्ड प्रिंसिपल भोमराज , वरिष्ठ अध्यापक उमराव वर्मा, जुगल किशोर, संरक्षण भंवरलाल, कृष्ण कुमार भजनी, श्रवण कुमार, संजय, जगदीश महारानियां, चौथमल आदि मौजूद रहे।






