रामगढ़ में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महावीर जयंती

Apr 10, 2025 - 18:15
 0
रामगढ़ में धूमधाम व  हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महावीर जयंती

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के दिगंबर जैन समाज के द्वारा महावीर जयंती पर्व बड़ी धूमधाम के  साथ मनाया गया  दिन की शुरुआत प्रातः प्रभात फेरी से हुई, जिसके बाद दिगंबर जैन मंदिर परिसर से भव्य रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। लाभार्थी द्वारा महावीर भगवान का तिलक लगाकर रथ को रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी  जैन समाज के प्रवक्ता अजीत प्रसाद जैन ने दी बताया कि रथयात्रा मुख्य बाजार से होती हुई चौपड़ बाजार मुख्य मार्केट अलवर दिल्ली मार्ग होती हुई दिगंबर जैन मंदिर पहुंची  यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई।

मंदिर पहुंचकर सामूहिक पूजा एवं दर्शन के पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। महिला व पुरुषों के  द्वारा भक्ति गीतों के साथ किया गया।

रात्रि भक्ति कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
रात्रि 8 बजे दिगंबर जैन मंदिरमें भव्य भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें संगीत महिलाओं के द्वारा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जैन समाज के समाजसेवी अनिल जैन नथू जैन महावीर प्रसाद जैन मनोज जैन प्रतीक जैन अंशुल जैन आशीष जैन रघुवीर प्रसाद जैन आलोक जैन रामदास जैन रघुवर दयाल जैन सुरेंद्र कुमार जैन मनोज जैन अजीत प्रसाद जैन नानक चंद जैन अमित जैन सागर जैन इत्यादि जैन समाज के लोग मौजूद थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................