महावीर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) जैन समुदाय के धर्मावलंबियों की ओर से गुरुवार को उपखंड क्षेत्र में महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई। भव्य शोभा यात्रा मे झांकि निकाल कर जियो और जीने दो का संदेश देकर समाज के लोगों ने श्री जी को नगर भ्रमण कराया।
कस्बे के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिन मंदिर में प्रातः काल अभिषेक पूजन शांति धारा की गई। जैन समुदाय की ओर से श्री दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कस्बे में शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। एवं दीपकों से आरती कर जैन समाज के लोगों ने धर्म लाभ कमाया। इस मौके पर स्वामी महावीर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
शोभा यात्रा का भव्य स्वागत
भगवान महावीर स्वामी की शोभा यात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर से शुरू हुई और चोपड़ा बाजार पुरानी सब्जी मंडी भगत सिंह सर्किल कठूमर रोड वसुंधरा ग्राउंड जालूकी रोड मालाखेड़ा रोड होते वापस मंदिर में आकर संपन्न हुई। रास्ते में शोभा यात्रा का जगह-जगह पर दीपकों से आरती कर शोभा यात्रा में मौजूद लोगों को जलपान करा स्वागत किया। गया। इस दौरान कस्बे स्थित ब्राह्मण नवयुवक मंडल द्वारा भी लोगों को शीतल पेय पिलाकर जैन अनुयायियों का स्वागत किया।यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस भी मौजूद रही।
क्षेत्र के मौजपुर में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक पालकी शोभा यात्रा निकाली गई मोहित जैन ने बताया कि मोहल्लों से शोभायात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव में होकर निकली शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया । इस दौरान जैन समाज अध्यक्ष रामेश्वर दयाल जैन विनोद जैन नरेंद्र जैन दीपक जैन अशोक जैन बबलू संतोष संजय आदि मौजूद रहे। इधर ग्राम हरसाना में भी भगवान महावीर की शोभा यात्रा निकाली गई। जैन समाज के अध्यक्ष भीकम जैन ने बताया कि शोभा यात्रा में भगवान महावीर के संदेश को अवगत कराया। प्रदीप जैन ने बताया की ग्राम बिचगांवा में प्रातः मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा पाठ कर शोभा यात्रा आयोजित की गई जिसमें समाज के सभी महिला पुरुष बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।






