भाजपा की स्थापना दिवस पर साप्ताहिक सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किया सफाई अभियान
बस्ती चलो अभियान के तहत वार्ड नंबर 24 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सफाई

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे के वार्ड नंबर 24 में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस के साप्ताहिक सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बस्ती चलो अभियान के तहत उदयपुरवाटी शहर के के वार्ड नंबर 24 में साफ सफाई कार्यकर्ताओं द्वारा की गई l मंडल अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण राम सैनी के नेतृत्व में श्याम चौक में लाभार्थियों स्वागत किया गया व योजनाओं के बारे में बातचीत की गई l इस अवसर पर मंडल संयोजक अशोक सैनी, महामंत्री वीरेंद्र सिंह शेखावत, महामंत्री पार्षद तेजस छिपा, लाभार्थी सूप्यार देवी, ममता देवी, यशोदा देवी, हंसा देवी, जमुना देवी, मोनिका देवी, संदीप माथुर, नरेंद्र डेनवाल, अशोक कड़वासरा, रोहित सोनू, माथुर सुभाष सेन मयंक, रविंद्र शर्मा, नीरज सेन, आदि शामिल रहे






