दो वाहनों की भिड़ंत एक की मौत चार घायल

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे सड़क मार्ग के मध्य स्थित सूरेर गांव में ईको व कैम्पर गाड़ी में भीषण भिंड़त हो गई। भिंड़त इतनी भीषण थी की दोनों वाहन आपस में उलझ गए। राजगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल दयाराम गुर्जर ने बताया कि सूचना मिली की सूरेर गांव में दो वाहनों में भीषण भिड़ंत हो गयी है।
सूचना मिलने पर राजगढ़ थानाधिकारी राजेश मीना व पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को अलग कर गाड़ी में फंसे हुए लोगो को निकाला। जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बरला कला, भरतपुर निवासी संदीप पुत्र श्रीचंद, चरणसिंह पुत्र रमेश चंद, रणजीत पुत्र सुरेश चन्द व बनारस निवासी दिलीप कुमार पुत्र रामनारायण को राजगढ़ से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही ईको गाड़ी में फंसे चालक को बडी मशक्कत से निकाला गया। जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को हटा आवागमन दुरुस्त करवाया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नही पाई है। वही मृतक के शव का पोस्टमार्टम आज शनिवार होगा।






