एस टी 25 टाईगर ने किया भैंस को हमला कर जख्मी

राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ टहला सड़क मार्ग पर स्थित कूंचा ग्राम के जंगल के प्लांटेशन में विचरण कर रही भैंस को एस टी 25 टाईगर ने हमला कर घायल कर दिया।वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कूंचा में स्थित राजगढ़ चिकित्सालय के प्रभारी डाक्टर रमेश मीना के फार्म हाउस में काम करने वाले गुड्डी पटेल की भैंस समीप ही जंगल के प्लांटेशन में चर रही थी। जिसे सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में विचरण कर रहे एस टी 25 टाईगर ने घायल कर दिया। वन विभाग सूत्रों ने यह भी बताया कि पगमार्क से टाईगर की पहचान की गई है।






