श्रमिकों को गर्मी और हीटवेव में राहत मिले इसके लिए श्रम विभाग द्वारा नियोजको को की गई अपील

सिरोही ( रमेश सुथार)
श्रमिको को गर्मी और हीटवेव में राहत मिले इसके लिए श्रम विभाग द्वारा नियोजको को अपील की गई है। श्रम कल्याण अधिकारी मनोहर सिंह कोटडा ने बताया कि वर्तमान मे भारतीय मौसम विभाग द्वारा भयंकर गर्मी के चलते सिरोही सहित कई जिलों के रहवासियों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, उसी को दृष्टिगत रखते हुए जिले भर में कार्यरत /संचालित सभी प्रकार के संस्थानो को इस बाबत मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अपील की गई हैं कि वे उनके प्रोजेक्ट/ कार्यस्थल पर कार्यरत श्रमिकों के लिए गर्मी से बचाव के विशेष उपाय करें ताकि श्रमिकों के स्वास्थ्य पर गर्मी का प्रभाव कम पडे।
उन्होंने अपील की है कि श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर ठंडे एवं स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए,कार्य के दौरान विषेष कर दिन में 11 बजे से 5 बजे तक गर्मी का असर अत्यधिक रहता है इस दौरान व्यवस्थित रूप से छाया की व्यवस्था हो या रेस्ट दी जावे ताकि कोई कामगार बीमार ना पडे। इस भयंकर गर्मी में श्रमिकों को समय पर भोजन की सुविधा मिले, श्रमिकों को नियमित विश्राम के लिए अवकाष दे(विशेष रूप से गर्मी के समय में) साथ ही श्रमिकों की स्वास्थ्य की देखभाल के लिए निकटतम हाॅस्पीटल से संपर्क स्थापित कर श्रमिकों को आवश्यक मेडिकल सुविधांए प्रदान करें।






