विधायक के आश्वासन पर रैली स्थगित कर धरना किया समाप्त

Apr 21, 2025 - 17:37
 0
विधायक के आश्वासन पर रैली स्थगित कर धरना किया समाप्त

रूपवास, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  रूपबास संघर्ष समिति रूपबास द्वारा एक सप्ताह से वार्ड संख्या 14, 16, 17 ,18 ,21, 22 व 23 की पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को आयोजित रैली को स्थगित कर  धरना को विधायक के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया।
रूपबास संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद हरिशंकर शर्मा ने बताया की वार्ड संख्या 16, 17, 18 में नाला निर्माण, आकाशीय टंकी चंबल की लाइन तथा बनखंडेश्वर महादेव मंदिर के तालाब को जीर्णोद्धार कराना तथा वार्ड संख्या 14, 22 व 23 में नाला निर्माण आकाशीय टंकी तथा चंबल की लाइन से पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एक सप्ताह से धरना चल रहा था तथा सोमवार को शहर में रैली आयोजित करने का कार्यक्रम था लेकिन विधायक डॉ ऋतु बनावत ने संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता की तथा धरना  स्थल पर वार्ता करने का आश्वासन दिया।

सोमवार को विधायक डॉ ऋतु बनावत, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल, उपखंड अधिकारी विष्णु बंसल ,तहसीलदार अमित शर्मा ,करण सिंह मीणा अधिशासी अभियंता ,उत्तम सिंह सहायक अभियंता व अनीता मीणा सहायक अभियंता की उपस्थिति में संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, पूर्व प्रधान अल्वेद्रसिंह राजावत ,समाजसेवी सुरेश चंद्र परमार, गीतम सिंह परमार ,पार्षद उत्तम सिंह ,संतोष सिकरवार, दाताराम डीलर ने समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक ने अवगत कराया की नाला निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है तथा चंबल की लाइन आकाशीय टंकी का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा होगा। मंदिर के तालाब के लिए पूर्व में प्रस्ताव सरकार को भेज दिए गए तथा उन्होंने ठोस आश्वासन दिया की रूपवास के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी जहां भी आवश्यकता होगी वहां विकास कार्य कराएंगे। कस्बे की जनता के साथ हमेशा सुख दुख में  रहूंगी। धरना स्थल पर उपस्थित सभी सदस्यों ने विधायक के आश्वासन का स्वागत कर धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर मुकेश पाठक ,राजवीर चाहर ,अजय डागुर ,रविंद्र बंसल अरुण परमार ,बलवीर चौधरी, पुरुषोत्तम ,कृष्णकांत मुद्गल ,मक्खन पहलवान, अंगूरी ,राजकुमारी, मछला ,शीला ,हेमा, सुनीता ,नीरज ,कमल सिंह ,विजय सिंह ,पिंकी बबली ,गीता ,प्रेमवती, वीरेंद्र सिंह व  खेमेन्द्र मेवला सहित अन्य ने विचार व्यक्त कर  धरना समाप्त करने का स्वागत किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................